Fast Newz 24

भारत में कितने प्रतिशत महिलाएं पीती हैं शराब, रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

शराब पीना बहुत ही बुरी आदत है। लेकिन अब तो महिलाओं ने भी शराब पीना शुरू  दिया है।  एक रिपोर्ट से पता चला है कि देश में कितनी प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं।

 
भारत में कितने प्रतिशत महिलाएं पीती हैं शराब, रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

Haryana Update : पीने-पिलाने के शौकीनों का अपना क्लास है। महिला-पुरुषों में भी अलग ट्रेंड देखा जाता है। कुछ लोग रोज पीते हैं, कुछ हफ्ते में एक बार जाम छलकाते हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NHFS-5) की ताजा रिपोर्ट (2019-21) की अगर एनएचएफएस-4 (2015-16) से तुलना करके देखें तो शराब के शौकीनों की कई नई आदतें और ताजा ट्रेंड पता चलते हैं। 

Terrorism को चीन का साथ, UNSC मे जैश आतंकी अब्दुल रउफ अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के भारत के प्रस्ताव का किया विरोध

एल्कोहल और एल्कोहलिज्म जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक शराब पीने वाले भारतीयों की संख्या घटी है, इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। यह भी पता चलता है कि शराब पीने वाले पुरुष मजे के लिए पीते हैं। हालांकि महिलाओं का आंकड़ा हैरान करने वाला है। इसमें बताया गया है कि रोज पीने वाले महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा हो गई है।


पहले पुरुषों की बात


स्टडी के मुताबिक 2015-16 में हुए सर्वे में शामिल 29.5 प्रतिशत पुरुषों ने बताया था कि वे शराब पीते हैं। हालांकि 2019-21 सर्वे में केवल 22.9 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि वे शराब का सेवन करते हैं। इसमें भी अलग-अलग पैटर्न पता चले हैं। पीने वाले पुरुषों में 15.4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे करीब-करीब रोज एल्कोहल लेते हैं। हफ्ते में एक बार पीने वाले पुरुषों का आंकड़ा 43.5 प्रतिशत और हफ्ते में एक बार से भी कम पीने वालों का आंकड़ा 41 प्रतिशत है।


महिलाएं अब पीछे नहीं


अब महिलाओं की बात करें तो ताजा सर्वे में 0.75 प्रतिशत प्रतिभागियों ने माना कि वे पीती हैं। जबकि पिछले सर्वे यानी 2015-16 में यह आंकड़ा 1.23 प्रतिशत महिलाओं का था। स्टडी में पता चला कि इनमें से 16.9 प्रतिशत महिलाएं करीब-करीब रोज पीती हैं। हफ्ते में कम से कम एक बार पीने वाली महिलाओं का आंकड़ा 36.6 प्रतिशत और एक हफ्ते में एक बार से भी कम पीने वाली महिलाओं का आंकड़ा 46.6 प्रतिशत रहा है।

...एक अच्छी बात है


स्टडी के एक लेखक डॉ. यतनपाल सिंह बलहारा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'यह एक सकारात्मक संकेत है कि कुछ लोग ही पी रहे हैं। लेकिन स्टडी बताती है कि पीने वालों में

गुजरात (एनएफएचएस-4 और एनएफएचएस-5 के समय), बिहार (एनएफएचएस-5 के समय) और केंद्रशासित लक्षद्वीप (दोनों सर्वेक्षण के समय) में शराब का सेवन प्रतिबंधित था।

स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक लक्षद्वीप में 0.4 प्रतिशत पुरुषों ने बताया कि वे पीते हैं जबकि किसी भी महिला ने पीने की बात नहीं मानी। बिहार में 15.5 प्रतिशत पुरुषों और 0.4 प्रतिशत महिलाओं ने इस समय शराब पीने की बात स्वीकार की। स्टडी के मुताबिक गुजरात राज्य के लिए यह आंकड़ा पुरुषों के लिए 5.8 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 0.6 प्रतिशत था।

11 May Today History: अमेरिका की आँखों मे धूल झोंक आज ही के दिन किया था भारत ने परमाणु परीक्षण

Tags:Liquor ,Drinking alcohol,National Alcohol Survey,Do women drink alcohol more than men,nfhs survey india,alcohol consumption survey in india,भारत में शराब की खपत,भारत में शराबी महिला पुरुष,Haryana Update, New Update