Belly Fat Loss : बैली फैट को कम करने के लिए करें ये 8 आसन

GET FIT SOON

आजकल के गलत लाइफस्टाइल की वजह से लोग अपने वजन और बढ़े हुए बैली फैट को लेकर काफी परेशान हैं

कई बार लाख कोशिशों के बाद भी बैली फैट कम होने का नाम ही नहीं लेता। ऐसे में आप कुछ आसन करके इससे राहत पा सकते हैं। आइए जानें-

GET FIT SOON

नौकासन की विधि

पीठ के बल लेट जाएं और दोनों हाथों और पैरों को सीधे रखें। अब अपने दोनों पैरों को बिना मोड़े सीधे हवा में बिना सहारे के उठाएं। इसके बाद अपनी कमर के ऊपरी हिस्से को उठाएं और हिप्स को जमीन से लगाकर रखें।

GET FIT SOON

पर्वतासन

ये आसन करने से आप शरीर को योगाभ्यास करने के लिए तैयार करते हैं। इससे शरीर में लचीलापन आता है। 40 की उम्र की महिलाओं को रेगुलर इसका अभ्यास करना चाहिए।

GET FIT SOON

भुजंगासन की विधि

पेट के बल लेट जाएं और दोनों हाथों और पैरों को सीधे रखें। एक लंबी सांस लेते हुए छाती को ऊपर उठाएं और नाभि जमीन के समीप रहनी चाहिए। दोनों हाथों की बाजुएं सीधी रहें और गर्दन को पीछे की ओर खींचे। इससे पेट पर खींचाव महसूस होगा।

GET FIT SOON

भुजंगासन

ये आसन फिटनेस को बनाए रखने के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसके नियमित अभ्यास से ना केवल चर्बी कम होती है, बल्कि इससे पीठ और कमर का दर्द भी कम होता है। इसे घर पर आरम से किया जा सकता है।

GET FIT SOON

FOLLOW US

FAST NEWZ 24