शोभिता धुलिपाला के ग्लैमरस और ट्रेंडी साड़ी लुक्स देखकर उन्हें OTT की साड़ी क्वीन कहा जाना गलत नहीं होगा।
शोभिता के साड़ी लुक्स बेहद रॉयल और क्लासी नजर आते हैं। साड़ी में भी वे बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं।
ट्रेडिशनल वियर को ग्लैमरस कैसे बनाना है वो कोई शोभिता से सीखे। साड़ी के साथ स्टाइलिश गॉगल्स को जिस अंदाज में वे कैरी करती हैं बहुत गॉर्जियस दिखती हैं।
शोभिता के साड़ी आउटफिट की कलेक्शन जरा हट के होती है। ब्लाउज से लेकर जूलरी तक शोभिता का हर एक अंदाज यूनिक नजर आता है।
शोभिता के रॉयल साड़ी ड्रेसेज में फोटोशूट्स काफी अट्रैक्टिव हैं। इन ' में वे किसी रॉयल इंडियन प्रिंसेस से कम नजर नहीं आती।