आप नेट की लाल साड़ी के साथ स्टोन वर्क का ब्लाउज पहन सकती हैं।
लाल साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं। पार्टीवियर लुक के लिए यह परफेक्ट है।
आप लाल जरी की साड़ी पर इसत रह का ऑफ व्हाइट बैलून स्टाइल ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है।
लाल साड़ी पर आप गहरे हरे रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। यह कॉम्बिनेशन सालों से चलता चला आया है।
ब्लाउज लाल साड़ी पर काले रंग का ब्लाउज भी काफी खूबसूरत लगता है। आप इस तरह का कॉम्बिनेशन भी पहन सकती हैं।
1/4 कट स्लीव्स के ब्लाउज साड़ी पर काफी खूबसूरत लगते है। आप कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो इसे भी ट्राई कर सकती हैं।